जयपुर-अजमेर हाईवे पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और पंद्रह लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इसके अलावा, करीब पचास वाहन जलकर राख हो गए और एक फैक्ट्री पूरी तरह से नष्ट हो गई। इस हादसे में करीब बीस दुकानों और घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
हादसा महापुरा मोड़ पर हुआ, जहां काफी ज्यादा भीड़ और जाम होता है। इस जगह के आसपास दो बड़े स्कूल, चार पेट्रोल पंप और एलपीजी गैस की अंडरग्राउंड लाइन है। अगर यह हादसा सुबह नौ बजे होता, तो यहां की भीड़ और जाम के कारण बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। उस समय सरकारी और निजी कार्यालयों में जाने वाले लोगों की भीड़ रहती है, जिससे जाम और भी बढ़ जाता है।
इस हादसे के बाद पीएम और सीएम ने मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिवारों को सात लाख रुपये और घायलों को एक लाख पचास हजार रुपये देने की बात कही गई है।