Related Articles
उपार्जन केंद्र सरोना में तीन दिनों से धान खरीदी बंद है। किसानों का कहना है कि उपार्जन केंद्र में पर्याप्त जगह नहीं है, जिससे धान का परिवहन नहीं हो पा रहा है। किसानों को बार-बार केंद्र आने-जाने में कठिनाई हो रही है और उनके टोकन की तिथि बढ़ाने की भी समस्या सामने आ रही है।
सरोना उपार्जन केंद्र के ऑपरेटर नारायण निषाद ने बताया कि अब तक 43566.80 क्विंटल धान खरीदी जा चुकी है, जबकि 32088.80 क्विंटल धान की खरीदी बाकी है। 410 किसानों का धान अभी खरीदा जाना बाकी है।
धान परिवहन के लिए कोई ट्रक नहीं भेजे गए हैं। मिलर्स से संपर्क करने के बावजूद, परिवहन के लिए ट्रक नहीं मिल रहे हैं। इस कारण से धान की खरीदी बंद कर दी गई है। किसानों ने शासन-प्रशासन से जल्दी धान का परिवहन करने की मांग की है, वरना वे धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं।