पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। पंडरिया में ‘लक्ष्य निशुल्क कोचिंग सेंटर’ की शुरुआत की जा रही है, जहां आईआईटी, जेईई, नीट और सीजीपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
इस सेंटर में प्रवेश प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं विधायक कार्यालय के भावना सेवा सुविधा केंद्र से प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं। फार्म में आवश्यक जानकारी भरकर, वे जिस विषय में कोचिंग लेना चाहते हैं, उसका विवरण दर्ज कर सकते हैं और फार्म को जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र में जमा कर सकते हैं।