राजस्थान के पुलिस थानों में निरीक्षकों (सीआई) की कमी का असर दिख रहा है। प्रदेश के 1014 थानों में से 55% से अधिक थानों की जिम्मेदारी उप निरीक्षकों (एसआई) के पास है। अकेले बीकानेर जिले में 32 थानों में से केवल 13 थानों में ही निरीक्षक तैनात हैं।
निरीक्षकों की कमी का कारण:
तीन साल पहले राज्य सरकार ने बजट में थानों में निरीक्षकों की तैनाती की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक यह पूरी नहीं हो सकी।
थानों की संख्या के मुकाबले निरीक्षकों की संख्या बहुत कम है।
बीकानेर में स्थिति:
बीकानेर शहर में कुल 9 थाने हैं, लेकिन इनमें कोतवाली और नयाशहर थानों की कमान एसआई के पास है।
निरीक्षकों की कमी का सबसे ज्यादा असर साइबर क्राइम मामलों पर पड़ता है।
नियमानुसार, आईटी एक्ट के तहत साइबर मामलों की जांच केवल इंस्पेक्टर ही कर सकते हैं।
साइबर क्राइम पर असर:
वर्ष 2024 में बीकानेर जिले में 7836 साइबर क्राइम के मामले दर्ज हुए।
निरीक्षकों की कमी के कारण इन मामलों की जांच में दिक्कत हो रही है।
प्रशासन का कहना:
“थानों में निरीक्षकों के अभाव में उप निरीक्षकों को प्रभारी बनाया गया है। अब तबादलों के बाद निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी।”