बंडा। भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के सदर स्थित बंगले पर वन विभाग की टीम ने सोमवार को फिर छापा मारा। इस दौरान टीम ने वन्यजीवों के अवशेषों से बनी 34 ट्रॉफियां और अन्य सामग्री जब्त की। हालांकि, जांच में 29 ट्रॉफियों के दस्तावेज वैध पाए गए, जिन्हें राठौर परिवार को वापस सौंप दिया गया।
पहले मिली थी क्लीनचिट, अब हुई कार्रवाई
वन विभाग की टीम ने इससे पहले 13 जनवरी को राठौर के बंगले में छापेमारी कर ट्रॉफियों से जुड़े दस्तावेजों की जांच की थी। उस समय सभी दस्तावेजों को वैध मानते हुए राठौर को क्लीनचिट दे दी गई थी।
हालांकि, 7 दिन बाद वन विभाग ने इन ट्रॉफियों को अवैध घोषित कर दिया और जब्ती की कार्रवाई की।
किन वन्यजीवों की ट्रॉफियां मिलीं?
राठौर के बंगले में बाघ, तेंदुआ, काले हिरण, चौसिंगा, सांभर और चिंकारा जैसे वन्यजीवों की खाल, सींग और अन्य अवशेषों से बनी ट्रॉफियां मिली हैं।
वन विभाग की जांच प्रक्रिया
टीम ने दोपहर 1 बजे से शाम 5:30 बजे तक दस्तावेजों की जांच की और पहले सभी को वैध बताया था। लेकिन अब नई कार्रवाई के तहत कुछ ट्रॉफियों को अवैध मानते हुए जब्त कर लिया गया है।
वन विभाग की इस कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।