
फलोदी कस्बे में कुछ लोगों ने दो युवकों के साथ मारपीट की। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 10-12 लोग दोनों युवकों से मारपीट कर रहे हैं। पीड़ित ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मारपीट का विवरण: व्यासों के चौक निवासी केशव पुत्र आनंद थानवी ने बताया कि वे और उनका दोस्त मोहित उर्फ शिव पुत्र मनोहर पुरोहित कल रात करीब 9.30 बजे बाइक से सदावता रोड शिवसर घाटी के पास जय पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर घर की ओर आ रहे थे, तब लोहारों के ढिक्के के पास माणक माली की दुकान के पास इस्पाक कसाई, अशरफ घोपी, फरहान पुत्र बाबू, अब्दुल करीम, मेहबूव पुत्र दुसीयो, फारूख पुत्र मूसे खां, हाऊ पुत्र निजाम खां और उनके साथ सात-आठ लोग हाथों में लाठियां, लोहे की रोड, लोहे की चैन लिए खड़े थे।
पीड़ित की स्थिति: केशव ने बताया कि मारपीट से उनके कमर, कंधे, मुंह और सिर में चोट आई, साथ ही कपड़े फाड़कर गले में पहनी सोने की डेढ तोला की चैन छीन ली। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो।