भिंड (मध्य प्रदेश): भिंड के भीमपुरा गांव में बिजली बिल वसूली करने पहुंचे बिजली कंपनी के कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। कर्मचारियों को लाठी-डंडों से पीटा गया और बाद में बिजली ऑफिस पर भी हमला किया गया। इस घटना में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बकाया बिल को लेकर हुआ विवाद
शुक्रवार शाम को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जेई हेमंत थापक अपनी टीम के साथ भीमपुरा गांव पहुंचे। वहां रामहेत शर्मा नाम के उपभोक्ता पर 1.10 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया था। जब टीम ने उसे बिल भरने को कहा तो रामहेत शर्मा नाराज हो गया और गाली-गलौज करने लगा।
कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से हमला
बिल को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि रामहेत शर्मा और उसके साथियों ने बिजली कर्मचारियों को घेरकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में जेई हेमंत थापक समेत कई कर्मचारी घायल हो गए। किसी तरह टीम वहां से बचकर फूप बिजली ऑफिस पहुंची।
बिजली ऑफिस पर भी हमला
घटना के 20 मिनट बाद करीब दो दर्जन ग्रामीण कुल्हाड़ी और लाठियां लेकर फूप बिजली ऑफिस पहुंचे और वहां भी हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे।
आठ लोगों पर केस दर्ज
जेई हेमंत थापक की शिकायत पर रामहेत शर्मा, कन्हई शर्मा, आदेश शर्मा, कृष्णा शर्मा, ज्योतिष शर्मा, बॉबी शर्मा, प्रदीप शर्मा और भूरे शर्मा के खिलाफ सरकारी काम में बाधा और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया।
बिजली कर्मचारियों के लिए सुरक्षा की मांग
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एसई प्रदीप कुमार जैन ने कहा कि बिजली बिल वसूली के दौरान इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से बिजली कर्मचारियों को सुरक्षा देने की मांग की है और जल्द ही कलेक्टर और एसपी से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।