आईसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में भारत ने मलेशिया को महज 17 गेंदों में हराकर 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत हासिल की। इस शानदार जीत की हीरो वैष्णवी शर्मा रहीं, जिन्होंने पांच विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
यह मुकाबला 21 जनवरी को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल मैदान पर खेला गया। भारत की कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मलेशिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर में सिर्फ 31 रन पर सिमट गई। भारत की गेंदबाजी इतनी प्रभावशाली थी कि मलेशिया की कोई भी बल्लेबाज 5 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी।
वैष्णवी शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक हैट्रिक सहित पांच विकेट झटके और मैच की शानदार हीरो बनीं। मलेशिया की टीम के 22 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद पूरी टीम महज 32 रन ही बना पाई।
भारत ने मलेशिया के 32 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से जीत हासिल की। गोंगदी त्रिशा ने 12 गेंदों पर 27 रन और कामालिनी ने 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई।