Related Articles
मध्य प्रदेश में फिर से मौसम में बदलाव होने जा रहा है। मौसम विभाग ने 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव होने की संभावना जताई है, जिसके चलते राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में तेज सर्दी का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब 29 जनवरी से तापमान बढ़ने की संभावना है और लोग सर्दी से राहत महसूस करेंगे। हालांकि, इस दौरान प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का दौर भी शुरू होगा। इनमें भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और अन्य प्रमुख जिले शामिल हैं।
29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच, मध्य प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल, चंबल, ग्वालियर, और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार 31 जनवरी को भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सीहोर, पन्ना, राजगढ़, सिंगरौली, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों में बारिश हो सकती है।