Related Articles
धमतरी (छत्तीसगढ़):
धमतरी शहर के गणेश चौक स्थित श्रीगणेश मंदिर में सोमवार सुबह एक महिला ने करीब 3 साल की बच्ची को छोड़ दिया। इस घटना से शहर में दिनभर चर्चा होती रही। महिला बच्ची को मंदिर में छोड़कर यह कहकर गई कि वह पानी लाने जा रही है, लेकिन फिर लौटकर नहीं आई।
बच्ची को लोगों ने संभाला
घटना के बाद मंदिर के पास मौजूद लोगों ने बच्ची को अपने पास रखा और पुलिस व महिला बाल विकास विभाग को सूचना दी। दोपहर 12 बजे महिला बाल विकास विभाग की टीम मंदिर पहुंची और बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया।
दादा-दादी को मिली जानकारी
घटना के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया के जरिए बच्ची की जानकारी उसके दादा-दादी तक पहुंची। दादा ने बताया कि बच्ची उनकी नातिन खुशी है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची की मां मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।
कागजी प्रक्रिया के बाद बच्ची सौंपी गई
पुलिस ने बच्ची के दादा-दादी को बताया कि बच्ची को बाल कल्याण समिति के पास रखा गया है। शाम करीब 4 बजे दादा-दादी बाल कल्याण समिति पहुंचे। सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
सीसीटीवी में दिखी महिला
मंदिर में मौजूद लोगों के अनुसार, बच्ची की मां ने उसे साकेत नाम के एक युवक को सौंपा और पानी लाने की बात कहकर चली गई। घंटों तक न लौटने पर पुलिस को सूचना दी गई। मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में महिला की तस्वीरें कैद हुईं।
परिवार की स्थिति
परिजनों ने बताया कि बच्ची की मां की मानसिक स्थिति सही नहीं है, जिसके चलते यह घटना हुई। सोशल मीडिया की मदद से बच्ची की पहचान और परिजनों से संपर्क किया गया। इसके बाद बच्ची को सुरक्षित दादा-दादी के हवाले कर दिया गया।
आनंद पाठक, जिला बाल कल्याण अधिकारी