Breaking News

पुलिस ने पकड़ा नौ किलो गांजा, तीन आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा:

कुंडीपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। सिवनी जिले से गांजे की बिक्री के लिए आए तीन आरोपियों को पकड़ा गया, जिनके पास से 9 किलो 336 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

25 जनवरी 2025 को कुंडीपुरा पुलिस को सूचना मिली कि सोनाखार रेलवे ब्रिज के पास दो युवक सफेद बोरी लेकर खड़े हैं और उनके पास कुछ संदिग्ध सामान है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली, जिसमें बोरी से गांजा बरामद हुआ। तीसरा आरोपी भी वहां ग्राहक की तलाश में था।

आरोपियों की पहचान और बरामदगी

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया:

  1. प्रदुम (26) पिता फत्तुलाल यादव
  2. मंशाराम (21) पिता शिवराम यादव
  3. मोहित (20) पिता अशोक पंचेश्वर

सभी आरोपी सिवनी जिले के सुकवाहा धनबर्रा टोला लखनवाड़ा गांव के रहने वाले हैं। उनके पास से 9 किलो 336 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी बाजार में कीमत 90,000 रुपए बताई जा रही है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल, एसआई आशीष बरकड़े, एएसआई मनोज रघुवंशी, प्रधान आरक्षक प्रदीप बघेल, आरक्षक करन रघुवंशी, जीवन रघुवंशी और सायबर सेल के अधिकारी आदित्य रघुवंशी व नितिन सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की है।

About admin

Check Also

रायपुर में इनोवा कार से मिले 4.5 करोड़ रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस भी हैरान, रकम कहां से आई और कहां जा रही थी – अब तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?