Sri Ganganagar News: राजस्थान के श्रीगंगानगर में बीकानेर रोड पर स्थित एक गोल्ड लोन ऑफिस में चोरी करने आए एक युवक की मौत हो गई। युवक ने ऊपरी मंजिल से खिड़की तोड़ने के लिए रस्सी का इस्तेमाल किया, लेकिन वह बैलेंस खो बैठा और गिरकर अपनी जान गंवा बैठा।
मृतक का शव राहगीरों ने सुबह साढ़े छह बजे देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में भेजा और उसके पास से मिले मोबाइल से उसकी पहचान की। युवक की पहचान महेन्द्र (30) पुत्र नौरंगलाल के रूप में हुई, जो मानकथेड़ी का निवासी था।
पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया। एएसआई रणवीर सिंह ने बताया कि युवक चिनाई मिस्त्री था और नशे का आदी था। वह चोरी के उद्देश्य से गोल्ड लोन ऑफिस में घुसने का प्रयास कर रहा था। उसने बांस की सीढ़ी से ऊपर चढ़कर खिड़की तोड़ी, लेकिन अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा और सिर में गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है।