CG News: छत्तीसगढ़ के लखनपुर डिवीजन में पदस्थ विद्युत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर (एई) को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एई ने फ्लाई ऐश ईंट प्लांट में ट्रांसफार्मर लगाने के बदले 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन अंततः दोनों पक्षों के बीच 27 हजार रुपए पर सहमति बनी थी।
फ्लाई ऐश ब्रिक्स के संचालक चंदन सिंह ने इस मामले की शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को नमनाकला स्थित पावर हाउस कार्यालय में एई को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।