Related Articles
राजनांदगाव जिले में मंगलवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें एक पुलिस जवान सहित दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पहली घटना डोंगरगांव थाना क्षेत्र के साल्हेटोला की है। बैशाखुराम और महेन्द्र कुमार ठाकुर बाइक से उमरवाही बाजार जा रहे थे। गोडलवाही और बड़गांव रोड पुल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बैशाखुराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महेन्द्र कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना छुरिया थाना क्षेत्र के बरेठटोला के पास हुई। यहां दो बाइक सवार युवक, विकास कुमार और देवनारायण विश्वकर्मा, हाजरा फाल महाराष्ट्र से लौटते समय बरेठटोला मोड के पास तेज रफ्तार में बाइक पर अनियंत्रित हो गए और सड़क से गिर गए। इस दुर्घटना में विकास कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवनारायण घायल हो गए।
तीसरी दुर्घटना मानपुर थाना क्षेत्र के कवासफड़की और पंचालपड़की के बीच हुई। यहां दो बाइक सवारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पाना बरस कैंप में तैनात प्रधान आरक्षक रमेश कुमार नेताम की मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक सवार को हल्की चोटें आईं। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।