Breaking News

खाटूश्यामजी के श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधा: रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने खाटूश्यामजी के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है। यह ट्रेन पाटन क्षेत्र के रेलवे स्टेशन डाबला से होते हुए चलेगी। इसका संचालन 4 मई से 26 मई तक किया जाएगा।

ट्रेन की विवरण: ट्रेन नंबर 09637, रेवाड़ी रींगस स्पेशल, सुबह 11:40 बजे रेवाड़ी से रवाना होगी, और दोपहर 2:40 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन नंबर 09638 रींगस से दोपहर 3 बजे रवाना होगी, और शाम 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

स्थान: यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर, जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट, और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

डिब्बे: इस ट्रेन में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड श्रेणी के कुल 10 डिब्बे होंगे।

About admin

Check Also

मध्य प्रदेश का बजट कर्ज में डूबा, हर व्यक्ति पर 60,000 रुपये का बोझ

मध्य प्रदेश सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?