छतरपुर: गुरुवार को छतरपुर के बाजार में स्थित एक सराफा दुकान से दो अज्ञात चोर दिनदहाड़े लाखों रुपये का सोना चुराकर फरार हो गए। जैसे ही दुकान मालिक को चोरी की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई और चोरों का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया ताकि लोग सतर्क रह सकें। इस घटना से बाजार में हड़कंप मच गया।
कैसे हुई चोरी:
प्रभात ज्वैलर्स के मालिक प्रभात अग्रवाल ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे दो युवक उनकी दुकान पर आए और उनसे बातचीत करने लगे। बातचीत के दौरान जैसे ही उनका ध्यान थोड़ी देर के लिए भटका, दोनों युवक मौका पाकर लगभग 40 ग्राम सोने के लॉकेट से भरा एक पैकेट चुरा कर भाग गए।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर:
जब युवकों के जाने के बाद दुकान मालिक को शक हुआ, तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया। फुटेज में दोनों चोरों को चोरी करते और भागते हुए साफ देखा गया।
पुलिस जांच में जुटी:
प्रभात अग्रवाल ने अन्य व्यापारियों के साथ कोतवाली थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस चोरों की पहचान और तलाश में लगी हुई है।