Related Articles
पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस और साध्वी ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी।
किन्नर अखाड़े में विवाद के कारण दिया इस्तीफा
ममता कुलकर्णी ने कहा कि किन्नर अखाड़े में उनके महामंडलेश्वर बनने को लेकर विवाद हो रहा था, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पिछले 25 सालों से साध्वी हैं और आगे भी साध्वी ही रहेंगी।
बाबा बागेश्वर का विरोध
कुछ दिनों पहले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनके महामंडलेश्वर बनने पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि बाहरी प्रभाव में आकर किसी को भी संत या महामंडलेश्वर नहीं बनाया जाना चाहिए। यह पदवी उसी को दी जानी चाहिए, जिसमें वास्तव में संत भाव हो। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “हम खुद अभी तक महामंडलेश्वर नहीं बन पाए हैं।”
इंस्टाग्राम पर जारी किया वीडियो
वीडियो में ममता कुलकर्णी ने कहा, “आज किन्नर अखाड़े में मेरे नाम को लेकर विवाद हो रहा है, इसलिए मैं महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हूं। मुझे यह सम्मान दिया गया था, लेकिन कुछ लोगों को यह स्वीकार नहीं हुआ, चाहे वह शंकराचार्य हों या कोई और।”
“मैंने 25 साल की तपस्या की है”
ममता कुलकर्णी ने आगे कहा कि उन्होंने 25 साल तक बॉलीवुड और मेकअप से दूर रहकर तपस्या की। उन्होंने कहा, “लोग मुझ पर सवाल उठाते हैं कि मैं क्या करती हूं, लेकिन भगवान स्वयं भी आभूषण धारण करते हैं। सभी देवी-देवताओं का श्रृंगार होता है, इसलिए इस पर सवाल उठाना सही नहीं है।”