Related Articles
टीकमगढ़: भोपाल में होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर समिट से पहले जिले में निवेशकों और प्रशासन की बैठक आयोजित की गई। प्रशासन ने निवेशकों को हर संभव सुविधा देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद 200 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव सामने आए। इन प्रस्तावों में फूल आधारित उद्योग, सोलर प्रोजेक्ट और अन्य क्षेत्रों में निवेश शामिल है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किले के उपयोग का प्रस्ताव
जिले के कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने बल्देवगढ़ और मोहनगढ़ किले को पर्यटन के लिए विकसित करने का सुझाव दिया। उन्होंने निवेशकों से 25 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की अपील की और होटल एवं अन्य पर्यटन गतिविधियों के लिए प्रशासन की ओर से जमीन और अन्य सुविधाएं देने की बात कही।
बड़े उद्योगों के लिए सरकार का समर्थन
जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने निवेशकों को सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि जतारा, पलेरा और टीकमगढ़ में बड़े उद्योगों के लिए जमीन आरक्षित की गई है। उन्होंने निवेशकों को सीमेंट प्लांट, रासायनिक खाद और खनिज आधारित उद्योग स्थापित करने का सुझाव दिया, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके।
कुल 41 निवेश प्रस्ताव, 200 करोड़ का निवेश
बैठक में 41 निवेश प्रस्ताव आए, जिनमें प्रमुख रूप से:
- खाद्यान्न आधारित उद्योग: मनीष जैन – 20 करोड़
- सोलर सिस्टम प्रोजेक्ट: मनीष खरे – 20 करोड़
- रामेति फूड: आशीष मिश्रा – 15 करोड़
- खनिज आधारित उद्योग: 25 करोड़
इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी निवेश के प्रस्ताव मिले हैं।
उद्योगों के विकास से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
इस बैठक में पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव, विवेक चतुर्वेदी, जिला उद्योग केंद्र के राजशेखर पांडेय, संजय नायक, राजेश साहू सहित अन्य अधिकारी और निवेशक शामिल हुए। प्रशासन का मानना है कि इन निवेश प्रस्तावों से जिले में उद्योगों का विकास होगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।