Breaking News

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025: नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव की तैयारी

पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव खत्म हो चुके हैं और अब पंचायत चुनाव का माहौल बनने लगा है। नेता अब पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के प्रत्याशी प्रचार में लगे हुए हैं।

पहला चरण 17 फरवरी को
जिले के लोहारा और कवर्धा जनपद पंचायत में पहले चरण का चुनाव 17 फरवरी को होगा। यहां पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रत्याशी अपने क्षेत्र में विकास के वादे कर रहे हैं और जनता को बेहतर काम का भरोसा दिला रहे हैं।

प्रचार में तेजी
चुनाव प्रचार जोरों पर है। हर वार्ड में कई प्रत्याशी मैदान में हैं। गांवों में पंचायत चुनाव के दौरान छोटी-छोटी बातों पर भी मतदान का असर पड़ता है। अगर कोई उम्मीदवार लोगों से ठीक से नहीं मिलता या बात नहीं करता, तो लोग नाराज होकर उसे वोट नहीं देते।

दूसरा चरण 20 फरवरी को
पंडरिया और बोड़ला ब्लॉक में दूसरा चरण 20 फरवरी को होगा। ये दोनों बैगा-आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं, जहां आज भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है। लोग झिरिया और नाले का पानी पीने को मजबूर हैं, सड़कें नहीं हैं, रोजगार की कमी है और शिक्षा का भी अभाव है।

जनता की उम्मीदें और समस्याएं
हर चुनाव में नेता विकास के वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद अक्सर वादे भूल जाते हैं। जनता के पास भी पांच साल तक कोई विकल्प नहीं होता। इसलिए इस बार जनता को पंच, सरपंच, जनपद या जिला पंचायत सदस्य को सोच-समझकर चुनने की जरूरत है।

About admin

Check Also

बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटी वीआईपी, बनाई खास रणनीति

बिहार चुनाव: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?