अमृतसर में गुरुवार रात करीब तीन बजे गुरबख्श नगर चौकी के बाहर धमाका हुआ। यह चौकी पिछले साल बंद हो चुकी थी, जहां थाने का सामान रखा जाता था।
धमाके से दहशत: धमाके की तेज आवाज से पूरा इलाका दहल गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, इस धमाके में किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ।
पुलिस कार्रवाई: घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडीसीपी शहरी विशालजीत सिंह के अनुसार, धमाके से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि धमाका किस कारण से हुआ।