भोपाल में संत रविदास जयंती पर हुआ कार्यक्रम
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदी भवन में संत रविदास जयंती के मौके पर एक बड़ा कार्यक्रम हुआ। इसे नवयुवक अहिरवार समाज सुधार संघ और चर्मकार विकास संघ ने मिलकर आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि थे।
समाज की मांग
कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष शोभाराम गन्नौरे ने बताया कि समाज के लोग छोटी गुमटियां लगाकर कारोबार करते हैं, लेकिन नगर निगम बार-बार उन्हें हटाता रहता है। उन्होंने मांग की कि महाराष्ट्र की तरह पट्टे दिए जाएं, ताकि लोग एक ही जगह पर रहकर कारोबार कर सकें।
सीएम मोहन यादव का वादा
सीएम ने कहा, “यहां महापौर, निगम अध्यक्ष और विधायक मिलकर समस्या का हल निकालेंगे। गुमटियां ही नहीं, जरूरत पड़ी तो महल भी बनाकर देंगे।“
सभी को मिलेगा पक्का मकान
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी को छत देने की कोशिश कर रही है। शहरी क्षेत्रों में 10 लाख गरीबों को पक्के मकान दिए जाएंगे। गांवों में भी सर्वे कराकर लोगों को मकान दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है कि युवाओं की जिंदगी बदले और उनके सपने पूरे हों।
संत रविदास के विचारों पर जोर
सीएम ने संत रविदास को याद करते हुए कहा कि वे मानवता की मिसाल थे। उन्होंने भारतीय संस्कृति और कर्म को महत्व देने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की झलकियां
कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने संत रविदास के चित्र की पूजा और कन्या पूजन किया। रविदास चालीसा और एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी और समाज के कई लोग मौजूद थे।