जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार 19 फरवरी को अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही है, जिसकी तैयारी जोरों पर है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 फरवरी को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। यह अमित शाह का इस साल का पहला दौरा होगा।
राजभाषा सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
- अमित शाह 17 फरवरी को जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी परिसर में सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले राजभाषा सम्मेलन में शामिल होंगे।
- इस सम्मेलन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
10 राज्यों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
- इस सम्मेलन में राजस्थान, गोवा, जम्मू-कश्मीर सहित 10 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
- केंद्रीय कार्यालयों, बैंकों और विभिन्न संस्थानों से करीब 2000 अधिकारी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
अमित शाह के दौरे से राजस्थान की राजनीति और बजट पर नजरें टिकी हुई हैं।