अलवर। अलवर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय योजना (NCR) में शामिल किए जाने के बाद यहां सड़कों का जाल बिछने जा रहा है। अब अलवर से सीधे हरियाणा के पानीपत तक सड़क बनाई जाएगी, जिससे दिल्ली होकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आगरा-अलीगढ़ तक जुड़ेगा अलवर
- अलवर से आगरा, अलीगढ़ तक राजमार्ग बनाने की योजना है।
- अलवर-भरतपुर-मथुरा मार्ग को भी 60 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
- एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी मिलकर इन योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे।
अलवर-बहरोड़ और अलवर-शाहपुरा मार्ग सुधरेंगे
- अलवर-बहरोड़ और अलवर-शाहपुरा सड़कों को सुधारकर 60 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
- अलवर-भरतपुर-मथुरा मार्ग को भी विकसित किया जाएगा, जिससे मथुरा, आगरा और अलीगढ़ से सीधा संपर्क होगा।
पर्यटन स्थलों के लिए नए रास्ते
- सरिस्का, तालवृक्ष, पाण्डुपोल, भर्तृहरि और बैराठ जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंचने वाली सड़कों को भी सुधारा जाएगा।
रोहतक और रेवाड़ी से अलवर का सीधा संपर्क
- रोहतक-रेवाड़ी से अलवर तक सड़क बनाने की योजना है।
- इस सड़क के बनने से खैरथल, बावल, रोहतक और पानीपत जैसे शहरों से सीधा संपर्क होगा और अब दिल्ली होकर नहीं जाना पड़ेगा।
सड़कों का चौड़ीकरण और सुधार
- अलवर-सिकन्दरा सड़क को सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़ और शिवपुरी तक बढ़ाकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा।
- सभी सड़कों को 60 मीटर चौड़ा कर बेहतर कनेक्टिविटी दी जाएगी।
कनेक्टिविटी से क्षेत्रीय विकास
- हरियाणा के कई शहरों की कनेक्टिविटी अभी दिल्ली के रास्ते है, लेकिन पानीपत तक सीधा मार्ग बनने से यह बड़ी उपलब्धि होगी।
- सड़कों की चौड़ाई बढ़ने से यातायात सुगम होगा और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।
(धर्मेंद्र शर्मा, रिटायर्ड एसई, यूआईटी)