Related Articles
सड़क पर उतरेगा कर्मचारी-अधिकारी संघ
मध्य प्रदेश में 7 फरवरी को कर्मचारी और अधिकारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन राज्य के सभी जिलों में होगा।
इन मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन
कर्मचारी-अधिकारी पदोन्नति में लगी रोक हटाने, पुरानी पेंशन बहाल कराने और अनुकंपा नियुक्ति समेत 31 मांगों को लेकर सरकार से जवाब मांगेंगे।
भोपाल में मुख्य प्रदर्शन
प्रदेश का मुख्य प्रदर्शन भोपाल के सतपुड़ा भवन के बाहर होगा। यहां कर्मचारी और अधिकारी विरोध जताते हुए प्रदर्शन करेंगे। यह एमपी अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आंदोलन का तीसरा चरण है।
सभी जिलों में होगा प्रदर्शन
प्रदेशभर के सभी जिलों में कर्मचारी कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
16 फरवरी को होगा चौथा चरण
आंदोलन का चौथा चरण 16 फरवरी को होगा। इस दिन प्रदेशभर से कर्मचारी भोपाल के आंबेडकर पार्क में जुटेंगे और सभा करेंगे। इस सभा में संयुक्त मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारी और संगठन के नेता अपनी बात रखेंगे।