राजिम (छत्तीसगढ़): राजिम के कुंभ कल्प मेले के पांचवे दिन रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही राजीव लोचन मंदिर और त्रिवेणी संगम स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगीं। जैसे-जैसे दिन बढ़ा, श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ी, जिससे मेला क्षेत्र में रौनक और चहल-पहल बढ़ गई।
पुलिस और प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए थे। मंदिरों के बाहर बैरिकेडिंग की गई थी, ताकि दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। रविवार को भारी भीड़ के कारण फूल-प्रसाद विक्रेताओं के चेहरे भी खिल गए, क्योंकि उनकी बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी हुई।
राजीव लोचन मंदिर में मिलने वाला विशेष ‘पीड़िया प्रसाद’ श्रद्धालुओं में बहुत लोकप्रिय रहा। भक्तों का कहना है कि यह प्रसाद केवल यहीं मिलता है और इसे खाने से विशेष पुण्य मिलता है।
श्रद्धालुओं ने देर रात तक मेला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मीना बाजार का आनंद लिया। लोकनृत्य, भजन संध्या और पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भावुक कर दिया। पांचवें दिन उमड़ी भीड़ को देखते हुए आने वाले दिनों में और भी अधिक श्रद्धालु आने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासन ने दर्शन और मेले की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त तैयारियां शुरू कर दी हैं।