छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणाम के बाद भाजपा के शहर महामंत्री संतोष राव के घर पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई। यह घटना शनिवार रात उस वक्त हुई जब कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद वार्ड क्रमांक 22 में विजयी जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान समर्थक डीजे की धुन पर मस्ती कर रहे थे, तभी कुछ अति उत्साहित युवाओं ने संतोष राव के घर पर पत्थरबाजी कर दी।
इस घटना के बाद मोहल्ले में तनाव फैल गया। भाजपा के नेताओं ने पुलिस थाने पहुंचकर इस घटना की शिकायत की और कड़ी कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने भी थाने में पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी प्रकाश यादव, शेर अली, सोनूराम यादव, शिवा यादव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
इस घटना को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच भारी गहमागहमी और आक्रोश देखने को मिला। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता रातभर थाने में ही मौजूद रहे, जबकि कांग्रेस के अध्यक्ष विजयराज सिंह चौहान भी देर रात तक थाने में थे।