श्रीगंगानगर। राजस्थान के जाट नेता और पूर्व विधायक गंगाजल मील का निधन हो गया। उनकी उम्र करीब 80 साल थी। उनका अंतिम संस्कार आज शाम को श्रीगंगानगर में किया जाएगा।
गंगाजल मील ने पुलिस कांस्टेबल से लेकर राजस्थान विधानसभा तक का सफर तय किया और अपनी मेहनत और पहचान के दम पर राजनीति में नाम कमाया। वह पीलीबंगा और सूरतगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ चुके थे। मील ने अपने परिवार के सदस्य को राजनीति में आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके भाई हजारीराम मील सूरतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान हैं।
गंगाजल मील 2008 में कांग्रेस से सूरतगढ़ विधानसभा से विधायक बने थे। उनके भतीजे पृथ्वीराज मील को श्रीगंगानगर में जिला प्रमुख बनाने में मील ने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि पृथ्वीराज मील बाद में जयपुर में विस्थापित हो गए, तो मील ने हनुमान मील को राजनीति में आगे बढ़ाया। हनुमान मील ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा, लेकिन वह रामप्रताप कासनियां से हार गए।
गंगाजल मील का कांग्रेस से लंबा संबंध था, लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में सूरतगढ़ में मील परिवार को टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा जॉइन की और अपने प्रतिस्पर्धी रामप्रताप कासनियां के पक्ष में प्रचार किया।