मध्यप्रदेश के सागर जिले में रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो ऐसी टूरिस्ट बसों को पकड़ा, जो एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर चलाई जा रही थीं। ये बसें प्रयागराज के महाकुंभ से यात्रियों को लेकर गुजरात के बड़ोदरा जा रही थीं।
कैसे हुआ खुलासा?
सागर के लेहदरा नाका पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब बसों की जांच की, तो पाया कि दोनों बसों का रजिस्ट्रेशन नंबर एक ही है। बस चालकों से पूछताछ की गई, लेकिन वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। इसके बाद दोनों बसों को मोतीनगर थाने ले जाया गया।
जांच में क्या निकला?
थाने में करीब दो घंटे तक जांच चली, जिसमें एक बस के कागजात सही पाए गए, जबकि दूसरी बस फर्जी नंबर प्लेट के सहारे चल रही थी। पुलिस ने फर्जी बस को जब्त कर लिया और उसके चालक संदीप साकेत, जो सतना जिले के रिगरा गांव का रहने वाला है, को हिरासत में लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
यात्रियों की चिंता और पुलिस का सहयोग
जब बसों को थाने लाया गया, तो उनमें सवार यात्रियों की चिंता बढ़ गई। करीब 45 यात्री, जो बड़ोदरा और आसपास के थे, परेशान हो गए। पुलिस ने पहले उनके लिए भोजन की व्यवस्था की और फिर उन्हें दूसरी बस से गुजरात रवाना किया।
पुलिस का बयान
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी चालक से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि यह फर्जीवाड़ा कब से चल रहा था और इसके पीछे कौन-कौन शामिल है।
यह मामला बस संचालन में चल रहे बड़े फर्जीवाड़े की ओर इशारा करता है, जिसमें एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर कई बसें चलाई जा रही हैं। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है।