जयपुर: नरेश मीणा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। मामला बारां जिले में प्रमोद जैन के घर के बाहर हुए प्रदर्शन से जुड़ा है।
क्या है मामला?
साल 2023 में प्रमोद जैन भाया के आवास के बाहर हुए प्रदर्शन में नरेश मीणा पर भीड़ को उग्र करने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में बारां के कोतवाली थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था।
हाईकोर्ट का फैसला:
हाईकोर्ट के जज सुदेश बंसल ने नरेश मीणा को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं।
अब भी जेल में हैं नरेश मीणा:
हालांकि, नरेश मीणा अभी भी एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में जेल में बंद हैं। यह मामला देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान का है, जब उनके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज हुए थे।