Related Articles
सतना कलेक्टर का सख्त कदम
मध्यप्रदेश के सतना जिले में नए कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पद संभालते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया है। कलेक्टर ने काम में लापरवाही बरतने वाले 6 अधिकारियों की एक सप्ताह की सैलरी काटने के आदेश दिए हैं।
किन अधिकारियों की सैलरी कटी?
जिन अधिकारियों की सैलरी काटी गई है, उनमें सहायक यंत्री पीएचई नागौद, प्रभारी तहसीलदार उचेहरा, जनपद सीईओ मझगवां, एई ऊर्जा विभाग जसो, जेएसओ खाद्य विभाग जसो उचेहरा और एसडीओ लोनिवि नागौद शामिल हैं। साथ ही मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी मिलने पर डीपीसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर का सख्त रुख
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने 18 दिन पहले पदभार संभाला है। जब एक अधिकारी ने स्टाफ की कमी की शिकायत की, तो कलेक्टर ने सख्ती से कहा कि वे बहाने सुनने के लिए नहीं बैठे हैं। उन्होंने साफ किया कि अगर 20 तारीख तक सुधार नहीं हुआ, तो आदेश वापस नहीं लिया जाएगा।
पटवारियों को दी चेतावनी
कलेक्टर ने बरगी नहर के 201 भू-अर्जन मामलों में पटवारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो सभी संबंधित पटवारियों को निलंबित किया जा सकता है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सीमांकन की तारीख तय होने पर उसी दिन काम पूरा होना चाहिए और सभी को सूचना दी जानी चाहिए।