Related Articles
भोपाल। राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों और निगम कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी से सातवें वेतनमान पर महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि का फैसला किया है। साथ ही, छठवें वेतनमान पर वेतन पाने वाले कर्मचारियों और मध्य प्रदेश राज्य के पेंशनरों को भी महंगाई राहत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह निर्णय महापौर डॉ. शोभा सिकरवार की अध्यक्षता में हुई मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक में लिया गया।
बैठक में किए गए मुख्य निर्णय
- महंगाई भत्ते में वृद्धि: राज्य सरकार और निगम कर्मचारियों को जनवरी से DA में बढ़ोतरी मिलेगी।
- पेंशनरों को राहत: मध्य प्रदेश राज्य के पेंशनरों की पेंशन पर महंगाई राहत का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
- पानी आपूर्ति पर चर्चा: 16 नवंबर से एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति शुरू करने पर एमआईसी से स्वीकृति न लेने पर आपत्ति जताई गई। आयुक्त ने बताया कि जलसंसाधन विभाग से पहले ही इसकी मंजूरी मिल चुकी थी और महापौर से भी फोन पर चर्चा की गई थी।
अन्य स्वीकृत प्रस्ताव
- आउटसोर्स मैनपावर के लिए मंजूरी:
- राज सिक्योरिटी फोर्स भोपाल की कार्य अवधि को एक नवंबर से अगले चार महीने या नई निविदा स्वीकृत होने तक बढ़ा दिया गया।
- सेंगर सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड की सफाई कर्मचारियों की सेवा अवधि को 28 फरवरी 2025 तक या नई निविदा प्रक्रिया पूरी होने तक बढ़ा दिया गया।
बैठक में अवधेश कौरव, अपर आयुक्त विजय राज, मुनीष सिंह सिकरवार, रजनी शुक्ला और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।