उत्तराखंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से फोन कर विधायकों को मंत्री बनाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की मांग करने वाले दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी फरार है।
कैसे हुई ठगी?
- 12 विधायकों को कॉल कर मंत्री बनाने के बदले करोड़ों रुपये मांगे गए।
- तीन विधायकों (शिव अरोरा, सरिता आर्या, आदेश चौहान) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
- रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को फोन कर तीन करोड़ रुपये पार्टी फंड में जमा करने को कहा गया।
- कॉलर ने खुद को गृह मंत्री का बेटा जय शाह बताया और कहा कि उत्तराखंड सरकार के तीन मंत्री बदले जा रहे हैं।
- आरोपी ने विधायकों को दिल्ली बुलाकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने की बात कही।
दो गिरफ्तार, एक फरार
- उवैश अहमद (गाजियाबाद) और प्रियांशु पंत (दिल्ली) गिरफ्तार।
- गौरव नाथ (नई दिल्ली) अभी फरार।
- पुलिस ने जांच कर रुद्रपुर और हरिद्वार से दो आरोपियों को दबोच लिया।
दिल्ली और मणिपुर में भी की गई थी कॉल
- उत्तराखंड ही नहीं, दिल्ली और मणिपुर के विधायकों को भी इसी तरह ठगने की कोशिश।
- गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कुल 12 विधायकों को फोन किया था।
पुलिस कर रही आगे की जांच
- पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
- ठगों ने कैसे विधायकों के नंबर जुटाए और पूरी साजिश कैसे रची, इसकी जांच जारी है।
- जल्द ही मामले में और खुलासे हो सकते हैं।