Related Articles
छत्तीसगढ़ (CG News): महाकुंभ में स्नान और धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के नाम पर बस्तर के 55 श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी हुई। यात्रा का वादा कर युवक ने पैसे लिए और फिर श्रद्धालुओं को आधे रास्ते में छोड़कर भाग गया। परेशान यात्रियों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
धार्मिक स्थलों का दर्शन भी नहीं कराया
- परचनपाल निवासी योगेंद्र पांडे ने यात्रियों से 7,000 से 8,000 रुपये लिए थे।
- इस राशि में खाने-पीने, ठहरने और यात्रा खर्च शामिल था।
- लेकिन, उसने सिर्फ एक समय का खाना दिया और सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन भी नहीं कराए।
आधे रास्ते में छोड़ा, श्रद्धालु हुए परेशान
- योगेंद्र पांडे ने कहा था कि प्रयागराज, काशी, चित्रकूट और अयोध्या के दर्शन कराएगा।
- लेकिन उसने सिर्फ प्रयागराज और काशी तक ही यात्रा करवाई।
- यात्रा के दौरान सुविधाओं में लगातार कटौती की गई और श्रद्धालुओं से बदसलूकी भी की।
ट्रैवल एजेंसी से भी नहीं मिली मदद
- श्रद्धालुओं ने बस्तर ट्रैवल्स के मालिक से मदद मांगी, लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला।
- निराश होकर श्रद्धालुओं ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
- पुलिस ने योगेंद्र पांडे की तलाश शुरू कर दी है।
किसी तरह वापस लौटे जगदलपुर
- आयोजक के फरार होने के बाद श्रद्धालु असहाय हो गए।
- उनके पास न आगे बढ़ने के पैसे थे, न वापस लौटने के।
- किसी तरह पैसे इकट्ठे कर वे बुधवार को जगदलपुर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
श्रद्धालुओं की मांग – ठगों पर हो सख्त कार्रवाई
श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के धोखेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई और ठगा न जाए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।