Related Articles
धौलपुर: धौलपुर-गंगापुरसिटी रेलवे लाइन के निर्माण के दौरान किसानों ने पुलिया निर्माण का कड़ा विरोध किया। किसानों का कहना है कि इस पुलिया के बनने से खेतों और कॉलोनियों में जलभराव की समस्या पैदा हो जाएगी, जिससे खेती करना मुश्किल हो जाएगा। विरोध के बाद ठेकेदार ने बिछाए गए सीमेंटेड पाइप को हटवा दिया।
किसानों का आरोप- जलभराव की समस्या होगी किसानों का कहना है कि पुलिया के निर्माण से बारिश के दौरान पानी का निकास नहीं हो पाएगा, जिससे खेतों और आसपास की कॉलोनियों में पानी भर जाएगा। पहले से ही जलभराव की समस्या से जूझ रहे किसानों को डर है कि पुलिया के कारण स्थिति और बिगड़ जाएगी।
रेलवे लाइन का निर्माण कार्य जोरों पर धौलपुर-गंगापुरसिटी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। इसमें 69 किलोमीटर लंबी पटरी बिछाने का काम जारी है, जिसका कुल खर्च करीब 747 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के पहले चरण में धौलपुर से सरमथुरा तक काम हो रहा है, जबकि दूसरे चरण में सरमथुरा से गंगापुरसिटी तक रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।
किसानों की मांग- पुरानी पुलिया ही पर्याप्त किसानों ने सवाल उठाया कि जब पहले से एक पुरानी पुलिया मौजूद है, तो नई पुलिया बनाने की क्या ज़रूरत है। उनके अनुसार, पुरानी नैरोगेज लाइन पर पहले से ही वन स्थली स्कूल के पास एक पुलिया है, जो पानी निकासी के लिए पर्याप्त है।
कॉलोनियों में जलभराव की आशंका किसानों ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि पुलिया निर्माण से मयूरी नगर, बाबसिंह नगर, देवनगर, सत्यनारायण नगर जैसी कॉलोनियों में जलभराव की आशंका है।