Related Articles
जोधपुर (राजस्थान): लूणी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिचड़ली में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को रात्रि चौपाल व जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान एक युवक जहरीले पानी की बोतल लेकर पहुंचा और अपनी परेशानी साझा की।
युवक ने सुनाई अपनी पीड़ा
युवक ने जोजरी नदी के गंदे पानी से भरी बोतल कलक्टर को दिखाते हुए कहा,
👉 “इस पानी को खोलकर देखिए, आपको खुद सच्चाई पता चल जाएगी।”
👉 उसने बताया कि नदी में फैक्ट्रियों और सीवरेज का केमिकल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे गांव में बदबू और बीमारियां फैल रही हैं।
👉 युवक ने हाथ जोड़कर कलक्टर से मदद की गुहार लगाई और उन्हें गांव आने के लिए पीले चावल देकर न्योता भी दिया।
कलक्टर ने दिया एक्शन का आश्वासन
कलक्टर गौरव अग्रवाल ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया और जोधपुर विकास प्राधिकरण व उपखंड अधिकारी लूणी को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की मांग
👉 धवा और मेलबा क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी जोजरी नदी में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
👉 जनसुनवाई में पेयजल, बिजली और सड़क निर्माण से जुड़े 45 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनके निपटारे के लिए संबंधित विभागों को 7 दिन का समय दिया गया।
कई अधिकारी रहे मौजूद
रात्रि चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज कुमार सिंह, विकास अधिकारी अक्षत कुमार सिंह, उपखंड अधिकारी पुखराज कंसोटिया, तहसीलदार देवाराम समेत कई अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।
👉 अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।