Related Articles
बैकुंठपुर (कोरिया): छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सहित छह नेताओं पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
क्या है मामला?
प्रत्याशी राजेश साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम अंजोखुर्द के निवासी हैं और जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र क्रमांक 4 से निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
22 फरवरी की रात वह अपने चुनाव प्रचार के बाद कार्यकर्ताओं के साथ डूमरिया के ढाबे में खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद सभी अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी मेन रोड पर जामपारा बरगद पेड़ के पास उनकी गाड़ी के पास भाजपा समर्थित प्रत्याशी विनोद कुमार साहू अपने समर्थकों के साथ पहुंचे।
मारपीट का आरोप
राजेश साहू के अनुसार, विनोद कुमार साहू के साथ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, रितेश सिंह, पंकज गुप्ता, अरशद खान, नेपालू और अन्य लोग मौजूद थे।
- उन्होंने चुनावी रंजिश के चलते गाली-गलौज शुरू कर दी।
- कार के ड्राइवर को गाड़ी से खींचकर डंडों से पीटा।
- कृष्ण बिहारी जायसवाल ने राजेश्वर साहू और दीपक साहू पर रॉड से हमला किया, जिससे दोनों के सिर में चोट आई।
FIR दर्ज, जांच जारी
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 191(1), 191(2), 296, 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
इसके साथ ही, भाजपा की ओर से भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।