Related Articles
तेलंगाना: नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने का अभियान अभी भी जारी है। इस हादसे में पंजाब, झारखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के श्रमिक फंसे हुए हैं। लेकिन अब समय बीतने के साथ परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
22 फरवरी को निर्माणाधीन सुरंग की छत अचानक ढह गई, जिससे अंदर काम कर रहे आठ मजदूर फंस गए।
इन मजदूरों में उत्तर प्रदेश के उन्नाव के मनोज कुमार द्विवेदी, अनुज साहू, संतोष साहू, संदीप साहू (उत्तर प्रदेश), जेगता जेस (झारखंड), गुरप्रीत सिंह (पंजाब) और सनी सिंह (जम्मू-कश्मीर) शामिल हैं।
बचाव अभियान में आ रही दिक्कतें
- तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन मजदूरों को बाहर निकालने में अभी भी कठिनाई हो रही है।
- सुरंग में 9 मीटर गहरी कीचड़ भरी हुई है, जिसे निकालने का काम जारी है।
- एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है, लेकिन अभियान लंबा चल सकता है।
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कार्यों की खुद निगरानी कर रहे हैं।
परिवारवालों की उम्मीदें कम हो रही हैं
उन्नाव के बांगरमऊ में इंजीनियर मनोज कुमार द्विवेदी के घर में मातम का माहौल है। उनकी पत्नी स्वर्णालता अपने भाई के साथ बचाव स्थल पर पहुंच चुकी हैं। परिवार वालों को बचाव दल से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन समय बीतने के साथ चिंता और निराशा बढ़ती जा रही है।
सरकार और राहत दल पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सभी मजदूरों को जल्द सुरक्षित निकाला जाए।