अंबिकापुर, छत्तीसगढ़: महाशिवरात्रि पर मंदिर से लौट रहे ग्रामीणों की बोलेरो को अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से गुस्साए लोगों ने कंटेनर में आग लगा दी।
कैसे हुआ हादसा?
- सरगुजा जिले के रेवापुर-सखौली गांव के लोग बोलेरो (CG 15 ED 7078) में सवार होकर जशपुर जिले के किलकिला शिव मंदिर दर्शन करने गए थे।
- पूजा के बाद वे घर लौट रहे थे, तभी दोपहर करीब 12:30 बजे रायगढ़-अंबिकापुर हाईवे पर ग्राम विशुनपुर के पास कंटेनर ने बोलेरो को टक्कर मार दी।
- टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क पर पलट गई।
हादसे में 4 की मौत, 7 घायल
- हादसे में एक महिला, एक बच्चा और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई।
- 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें कंटेनर का ड्राइवर भी शामिल है।
- पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
गुस्साई भीड़ ने कंटेनर में लगाई आग
- हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कंटेनर को कुछ दूरी पर जाकर आग के हवाले कर दिया।
- सड़क पर वाहन में आग लगने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
- मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई और हालात पर काबू पाया।
- यह हादसा महाशिवरात्रि की खुशियों को मातम में बदल गया।