Related Articles
जांजगीर-चांपा: आचार संहिता खत्म होते ही बिजली विभाग ने बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पहले ही दिन 187 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए, जबकि 88 उपभोक्ताओं से 31 लाख रुपए की वसूली की गई।
बिजली बिल बकाया होने पर होगी कार्रवाई
जिले में 200 करोड़ रुपए से अधिक की बिजली बिल बकाया है। आचार संहिता के दौरान विभाग की ढिलाई के कारण कई लोगों ने बिल जमा नहीं किया। अब बिजली विभाग ने 20 हजार से अधिक बकायादारों की सूची तैयार कर ली है, जिनका कनेक्शन काटने की प्रक्रिया जारी है।
बिजली विभाग ने शुरू किया सघन अभियान
- 334 उपभोक्ताओं पर 1 करोड़ 45 लाख 76 हजार रुपए का बकाया।
- पहले दिन 187 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, जिनका कुल बकाया 67 लाख रुपए है।
- यदि कनेक्शन कटने के बाद कोई खुद से जोड़कर बिजली का उपयोग करता है, तो उस पर धारा 138 के तहत कार्रवाई होगी।
कनेक्शन कटने से पहले दी गई समझाइश
बिजली विभाग ने पहले बकायादारों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे बिल जमा करने के लिए तैयार नहीं हुए, तो सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस अभियान में 18 टीमें बनाई गई हैं, जो घर-घर जाकर बकायादारों से वसूली कर रही हैं।
अधिकारी बोले- बहानेबाजी नहीं चलेगी
अजय भारद्वाज, ईई, चांपा जोन, सीएसपीडीसीएल ने कहा, “अब किसी भी बहानेबाजी की कोई जगह नहीं है। बकाया बिल नहीं चुकाने पर सीधा कनेक्शन काट दिया जाएगा।”
यह अभियान पूरे जिले में जारी रहेगा ताकि लंबित बिजली बिलों की वसूली की जा सके।