Breaking News

रणजी ट्रॉफी फाइनल: आदित्य सरवटे ने केरल की पारी संभाली, विदर्भ से अब भी 248 रन पीछे

केरल की खराब शुरुआत
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल के दूसरे दिन केरल की टीम मुश्किल में नजर आई। केरल ने सिर्फ 14 रन के अंदर दो विकेट गंवा दिए
रोहन कुन्नूमल (0 रन) बिना खाता खोले आउट हो गए।
अक्षय चंद्रन (14 रन, 11 गेंद, 3 चौके) भी जल्दी आउट हो गए।
➡ दोनों ही विकेट दर्शन नलकंडे ने लिए।

आदित्य सरवटे की शानदार पारी
केरल के लिए आदित्य सरवटे (नाबाद 66 रन) संकटमोचक बने।
अहमद इमरान (37 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की।
यश ठाकुर ने अहमद इमरान को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी।
✔ खेल खत्म होने तक केरल ने 3 विकेट पर 131 रन बना लिए थे।
आदित्य सरवटे (66) और कप्तान सचिन बेबी (7)** क्रीज पर मौजूद थे।

विदर्भ की पहली पारी – 379 रन
विदर्भ की टीम ने पहले दिन 4 विकेट पर 254 रन बनाए थे।
➡ दूसरे दिन दानिश मालेवार (158 रन, 285 गेंद, 15 चौके, 3 छक्के) को एनपी बासिल ने बोल्ड कर बड़ी सफलता दिलाई।
➡ यश ठाकुर (25) भी बासिल का शिकार बने।
➡ कप्तान अक्षय वड़कर (23) ज्यादा देर टिक नहीं सके।
➡ विदर्भ ने 123.1 ओवर में 379 रन बनाए।

केरल के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
एम डी निधीष और ईडन ऐपल टॉम – 3-3 विकेट
एनपी बासिल – 2 विकेट
जलज सक्सेना – 1 विकेट

केरल की टीम को अब भी 248 रन बनाने हैं ताकि विदर्भ के स्कोर तक पहुंच सके।

About admin

Check Also

बुरहानपुर में बनेगी खेल अकादमी, सांसद ने की मांग

बुरहानपुर। लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से बुरहानपुर में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?