अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को एक पटवारी को 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी सरदार सिंह राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण की एवज में परिवादी से रिश्वत की मांग कर रहा था, जिस पर एसीबी ने कार्रवाई की।
अजमेर एसीबी के डीआईजी रणधीर सिंह ने बताया कि अजमेर एसीबी यूनिट को परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि अजमेर जिले के अराई की गागुंदा तहसील के पटवारी सरदार सिंह द्वारा राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण की एवज में 3 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।