जोधपुर के घोड़ों के चौक में दिल्ली से आई डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की और दो ज्वेलरी शोरूमों को सीज कर लिया। इस कार्रवाई का मुख्य कारण दिल्ली में तस्करी के मामले में गिरफ्तारी होने का संकेत था, जिसके संदर्भ में जोधपुर के घोड़ों के चौक से जुड़ी थी।
जयपुर और दिल्ली से आई टीमों ने शाम 4 बजे यहां रेड किया। डीआरआई ने दो
शोरूमों को सीज किया और 10 लोगों का जाब्ता किया। जांच के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
ज्वेलरी शोरूमों के मालिक ओम प्रकाश रेड तब शोरूम में मौजूद नहीं थे। डीआरआई ने उनके दो शोरूमों, सुदर्शन ज्वेलर्स और सुकृति ज्वेलर्स को सीज किया है।