Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाना पुलिस और SOG टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी लालधारी को गिरफ्तार किया है और 7 तमंचे, 3 अर्धनिर्मित तमंचे, 6 नाल और 167 उपकरण बरामद किए हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
- पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि एक अपराधी अवैध हथियार बना कर बेच रहा है।
- तहबरपुर थाना पुलिस और SOG टीम ने छापा मारकर लालधारी को गिरफ्तार किया।
- आरोपी अपने घर में ही चोरी-छिपे हथियार बनाता था और अच्छे दामों पर बाजार में बेच देता था।
आरोपी ने क्या बताया?
- लालधारी ने कबूल किया कि वह पहले भी हथियार बनाता था लेकिन कुछ समय के लिए यह काम छोड़ दिया था।
- रोज़ी-रोटी की दिक्कत के कारण उसने फिर से यह अवैध काम शुरू कर दिया।
- वह कबाड़ी की दुकान से लोहे की पाइप और अन्य सामान खरीदकर रात में चोरी-छिपे हथियार तैयार करता था।
आगे क्या होगा?
- आरोपी लालधारी पर पहले से 2 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
- एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, उनकी तलाश जारी है।
- इस ऑपरेशन में तहबरपुर थाने के प्रभारी चंद्रदीप कुमार और स्वाट टीम प्रभारी संजय कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।