सिवनी, मध्यप्रदेश – लोकायुक्त की टीम ने सिवनी जिले में एक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और सेल्समैन को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह रिश्वत आदर्श स्व-सहायता समूह की संचालिका से मांगी गई थी, जो धान खरीदी केंद्र और राशन दुकान चलाती हैं।
कैसे हुआ मामला सामने?
- कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले ने राशन दुकान का निरीक्षण किया और उसमें कुछ कमियां बताईं।
- इसके बाद धान खरीदी में 50 पैसे प्रति क्विंटल के हिसाब से 73 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई।
- शिकायतकर्ता संतराम कन्नौजिया ने जबलपुर लोकायुक्त टीम को इसकी सूचना दी।
- रिश्वत की रकम 40 हजार रुपये तय हुई, जिसे देने के लिए लोकायुक्त ने योजना बनाई।
रंगे हाथों पकड़ा गया सेल्समैन
लोकायुक्त टीम ने जब 40 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर दिए तो सेल्समैन कैलाश सनोडिया ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले के कहने पर पैसे ले लिए। उसी वक्त लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और सेल्समैन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से पूरे आपूर्ति कार्यालय में हड़कंप मच गया।