Related Articles
देवरिया। शहर की न्यू कॉलोनी में जिला सहकारी संघ लिमिटेड की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की।
सीएम योगी तक पहुंची शिकायत
विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताया कि कुछ लोगों ने बहुमूल्य जमीन पर कब्जा कर लिया और वहां चहारदीवारी बना दी। जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष शिव कुमार राजभर ने अगस्त 2024 से लगातार अधिकारियों से शिकायतें की थीं और जनसुनवाई पोर्टल पर भी इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जांच के आदेश जारी
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग ने भी जमीन पर अवैध कब्जे की पुष्टि की है।
अधिकारियों पर गंभीर आरोप
चौंकाने वाली बात यह है कि यह कब्जा सरकारी विभागों और राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ। विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।