करौली जिले की बनास नदी में नहाते समय चाचा-भतीजा डूब गए। पुलिस ने उनके शवों को निकाल लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामला सपोटरा थाना क्षेत्र का है। चाचा-भतीजा अपनी बहन के घर एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और इस दौरान नहाते समय नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि रामकुमार अपने भतीजे के साथ हाड़ौती गांव गए थे, जहाँ उनकी बहन के घर पर धार्मिक कार्यक्रम हो रहा था। नहाने के दौरान भतीजा गहरे पानी में चला गया और उसे बचाने के लिए चाचा भी गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव बाहर निकाले। इस हादसे की खबर से धार्मिक कार्यक्रम और परिवार में कोहराम मच गया।