Breaking News

PNB बैंक में धोखाधड़ी: महिला के खाते से बिना जानकारी निकले पैसे

PNB Bank Fraud: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़ा एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक महिला ग्राहक के नाम पर फर्जी पासबुक जारी कर खाते से पैसे निकाल लिए गए। महिला ने बैंक अधिकारियों और ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) के एजेंट पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

बिना आवेदन के जारी हुई दूसरी पासबुक

मलकापुर की रहने वाली संगीता मालवी पत्नी अजय मालवी का खाता पीएनबी की गंज बैतूल शाखा में है। उनके खाते में 1,09,224 रुपये जमा थे, लेकिन जब उन्होंने आधार कार्ड से बैलेंस चेक किया, तो पता चला कि उनके खाते से कई बार पैसे निकाले जा चुके हैं।

संगीता के अनुसार, 2 जनवरी 2025 को 9,200 रुपये और 4 जनवरी 2025 को 50,000 रुपये निकाले गए। जांच करने पर पता चला कि ये रकम संगीता मालवी पत्नी भगत मालवी नाम की महिला ने पासबुक और विड्रॉल फॉर्म के जरिए निकाली थी।

ग्राहक सेवा केंद्र एजेंट पर आरोप

महिला का आरोप है कि बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के एजेंट ने उनके नाम पर फर्जी पासबुक बनवाई और बैंक अधिकारियों की लापरवाही का फायदा उठाकर 59,200 रुपये निकाल लिए।

जब महिला को इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई, तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक (SP) के पास जाकर न्याय की मांग की।

लोन भी लिया गया, जिसकी जानकारी नहीं

संगीता मालवी ने यह भी बताया कि उनके नाम पर किसी निजी बैंक से 50,000 रुपये का लोन लिया गया है, जबकि उन्होंने कभी इसके लिए आवेदन ही नहीं किया। अब बैंक उनसे लोन की किश्तें भरने का दबाव डाल रहा है।

महिला ने मांगा न्याय

इस मामले में पीड़िता ने बैंक अधिकारियों और ग्राहक सेवा केंद्र एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह धोखाधड़ी कैसे और किसकी मिलीभगत से हुई।

About admin

Check Also

रायपुर में इनोवा कार से मिले 4.5 करोड़ रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस भी हैरान, रकम कहां से आई और कहां जा रही थी – अब तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?