झुंझुनू
शहर में कलेक्टर के बंगले के पास स्थित जी. लाल पेट्रोल पंप पर आग की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं, तो पता चला कि यह आपदा प्रबंधन के लिए की गई मॉक ड्रिल थी।
विस्तार
झुंझुनू शहर में कलेक्टर के बंगले के पास स्थित जी.लाल पेट्रोल पंप पर आग की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। जब पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे, तो पता चला कि यह केवल मॉक ड्रिल थी। पिछले डेढ़ दशक से आपदा प्रबंधन की सभी मॉक ड्रिल बाकरा के गैस प्लांट में की जाती रही हैं, इसलिए लोग इसे असली हादसा समझ बैठे और अपने संसाधनों के साथ पेट्रोल पंप पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह 11 बजे पेट्रोल पंप से पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया गया कि उनके पंप पर आग लग गई है। सूचना मिलते ही पांच-छह मिनट के भीतर सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा वहां पहुंचे। इसके बाद एसपी राजर्षि राज वर्मा, फायर ब्रिगेड की टीम और कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंचे।