Breaking News

सदर बाजार में ऐतिहासिक होली का आगाज, 5 दिन तक रहेगा रंगों का उत्सव

छत्तीसगढ़: सदर बाजार की परंपरागत ऐतिहासिक होली गुरुवार से शुरू हो रही है, जो 5 दिनों तक चलेगी। एकादशी से शुरू होकर पूर्णिमा तक मनाए जाने वाले इस महोत्सव के दौरान सदर बाजार और कोतवाली चौक का इलाका रंगों से सराबोर रहेगा।

होली की तैयारियां और परंपरा

  • 199 साल पुरानी परंपरा के तहत पूजा-अर्चना की जा रही है।
  • रंग-पिचकारी और गुलाल की जमकर खरीदारी हुई, खासकर बच्चों में उत्साह देखा गया।
  • सराफा लाइन की दुकानें बुधवार से बंद हुईं, जो 17 मार्च को फिर खुलेंगी।
  • इस बार होली की बारात नहीं निकलेगी, लेकिन नाहटा मार्केट में विशेष पूजा का आयोजन किया गया है।

जेलों में सुरक्षा बढ़ाई गई

होली के मद्देनजर प्रदेश की सभी जेलों में 5 दिन का अलर्ट जारी किया गया है।

  • जेल डीजी हिमांशु गुप्ता ने अपराधियों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
  • शराब पीकर वाहन चलाने, तीन सवारी और हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
  • पकड़े गए लोग होली के बाद ही रिहा किए जाएंगे
  • जेल प्रशासन को संवेदनशील कैदियों को अलग रखने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं के खास इंतजाम

होली के दिन सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चालू रहेंगी।

  • डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल टीम अलर्ट मोड पर रहेगी।
  • सिक्योरिटी गार्ड और बंदूकधारी गार्ड को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
  • एम्बुलेंस सेवा तैयार रहेगी ताकि जरूरतमंद मरीजों को तुरंत सहायता मिल सके।

बिजली विभाग की चेतावनी: सुरक्षित होलिका दहन करें

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (CSPDCL) ने बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मर और तारों के पास होलिका दहन न करने की अपील की है।

  • विद्युत दुर्घटनाओं और बिजली बाधित होने से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर ही दहन करने का अनुरोध किया गया है।
  • बकाया बिजली बिल तुरंत चुकाने की अपील, ताकि होली पर बिजली कटौती न हो।

होली को सुरक्षित और खुशहाल बनाने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। सभी से नियमों का पालन करने और त्योहार को शांति से मनाने की अपील की गई है।

About admin

Check Also

पहले धूल उड़ती थी, अब गुलाल – होली के बदलते रंग

समय के साथ सब कुछ बदलता है, तो हमारे त्योहार भी पीछे कैसे रह सकते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?