Related Articles
बरेली के दुवावट गांव में होली का जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई है। प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और पलायन की चेतावनी देते हुए पोस्टर लगाए। अधिकारियों ने बिना डीजे के जुलूस निकालने का सुझाव दिया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।
भूमि विवाद के कारण टकराव
गांव में ब्रहमदेव स्थल के पास खाली जमीन को लेकर दो समुदायों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने इस बार डीजे के साथ होली जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी जुलूस निकला था और उनके पास इसके सबूत हैं।
महिलाएं भी उतरीं प्रदर्शन में
बुधवार को महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल हुईं। उन्होंने “यह मकान बिकाऊ है” लिखे पोस्टर लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि वे प्रशासन और बहुसंख्यक समुदाय के दबाव में गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।
अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की
सीओ हर्ष मोदी और एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय ने ग्रामीणों से परंपरा के अनुसार ही होली मनाने की अपील की। लेकिन ग्रामीणों ने इसे मानने से इनकार कर दिया और कहा कि वे मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।
प्रदर्शन में शामिल लोग
इस विरोध प्रदर्शन में हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष हरपाल सिंह, पूर्व प्रधान भूपराम, रामेश्वर दयाल, तिलोक राम, कमलेश, वीरेंद्र, ओमकार समेत कई महिलाएं और अन्य ग्रामीण शामिल रहे। प्रशासन की समझाइश के बावजूद ग्रामीण अपनी मांग पर डटे हुए हैं और मामले को सरकार तक पहुंचाने की तैयारी में हैं।